मोहनिया घाटी में सड़क सुधार कार्य शुरू
रीवा 12 जून 2022. रीवा से गुढ़ होकर सीधी जाने वाला मार्ग मोहनिया घाटी से गुजरता है। घाटी में सोलर प्लांट से मोहनिया गांव तक सड़क में कई स्थान पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गत दिवस जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बस ऑपरेटरों ने सड़क में सुधार का अनुरोध किया था। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को मोहनिया घाटी में सड़क सुधार के निर्देश बैठक में दिए थे। इसके परिपालन में 11 जून से मोहनिया घाटी में सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। बड़े गड्ढों को भरकर पैच लगाए जा रहे हैं। खतरनाक मोड़ों में भी सड़क सुधारी जा रही है। रीवा से सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में लगभग तीन किलोमीटर लंबाई की 6-लेन सुरंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। सुरंग के जुलाई माह के अंत तक आवागमन के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।