छात्राओं में नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस बनाने का शिविर 4 मई को
लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत ड्रायविंग लाइसेंस बनाने का शिविर
रीवा 03 मई 2022. लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 से 11 मई तक मनाया जा रहा है। उत्सव के तीसरे दिन 4 मई को छात्राओं के नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस बनाने के लिए शासकीय पी.के. कन्या उ.मा.वि. रीवा में शिविर लगाया जा रहा है। इसमें छात्राओं के नि:शुल्क ऑनलाइन ड्रायविंग लाइसेंस बनाये जायेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि छात्रायें अपने आधार कार्ड की मूल प्रति, अंकसूची की छायाप्रति, स्वयं की पासपोर्ट आकार की फोटो, माता-पिता के आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र की फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना ड्रायविंग लाइसेंस बनवा सकती हैं।
कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को शिविर में ड्रायविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी पात्र छात्राओं को शिविर की सूचना देकर उनके ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को शिविर की व्यवस्थाओं में समन्वय बनाकर अधिक से अधिक छात्राओं के ड्रायविंग लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं।