पेंशनरों को वीडियो कॉल से जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा
रीवा 22 अप्रैल 2022. पेंशन प्राप्त करने वाले प्रत्येक सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी को वर्ष में एक बार उनके जीवित होने का जीवन प्रमाण पत्र संबंधित बैंक में प्रस्तुत करना आवश्यक है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पेंशनरों को वीडियो कॉल के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बैंक को प्रदान करने की सुविधा दी गई है। इस संबंध में संभागीय पेंशन अधिकारी आरके प्रजापति ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर बिना बैंक गए अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल, लैपटाप अथवा कम्प्यूटर का उपयोग करते हुए बैंक को वीडियो कॉल करना होगा। पेंशनर के बैंक खाते में आधार नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर अथवा ईमेल पंजीकृत होना चाहिए। पेंशनर बैंक की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएनबीइंडिया डॉट इन में जाकर जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।