मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
रीवा 30 मार्च 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एसएएफ ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टाल में पहुंचकर योजनाओं के संचालन की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को प्रयास किये जा रहे हितलाभ के बारे में पूंछतांछ की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्रा रामकली कुशवाहा व छात्र मोहम्मद सुल्तान से भेंट की व शुभकामना दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से उन्हें हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री का महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में लाडली लक्ष्मी बालिका गरिमा त्रिपाठी ने तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने प्रतिभावान लाडली लक्ष्मी रौनक शुक्ला, आंचल पुरी, सत्या मिश्रा, लक्ष्मी द्विवेदी व सपना लोनिया को उपहार दिये तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। श्री चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाल में छात्राओं से सीएम राइज स्कूल व्यवस्था के बारे में पूंछा। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, एमपीआईडीसी, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, वन, स्कूल शिक्षा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण आजीविका, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग तथा नगर निगम द्वारा स्टाल लगाये गये थे।