राजेन्द्र शुक्ल द्वारा उपहार केन्द्र का हुआ उद्घाटन
रीवा 12 जनवरी 2022. स्थानीय महामृत्युंजय कॉम्लेक्स एसएएफ चौक में सुदिशा फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन रीवा एवं भारतीय रेडक्रांस के सहयोग से संचालित उपहार परियोजना के कार्यस्थल का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी उपस्थित रहे। युवा दिवस पर फाउंडेशन के सदस्यों को विधायक श्री शुक्ल एवं कलेक्टर ने प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सुदिशा फाउंडेशन गरीब, अनाथ बच्चों तथा स्लम बस्ती के रहवासियों की हर संभव मदद कर रहा है। उनके द्वारा पुण्य के कार्य किये जा रहे हैं जिसमें बच्चों को पठन सामग्री, कपड़े व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संवेदन शीलता के साथ किया जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। रीवा अपनी अलग पहचान बना रहा है। हमारा लक्ष्य है कि गरीब बस्ती में बच्चे बिना कपड़ों व खिलौनों के न रहें। साफ स्वच्छ रहे उनका परिवार खुशहाल रहे। उन्होंने सुदिशा फाउंडेशन को पुनीत कार्य के लिये बधाई दी तथा अपेक्षा की कि जनहितैषी कार्य करते रहे। श्री शुक्ल ने बच्चों को कपड़े व खिलौने वितरित किये।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री मृणाल मीणा, श्री वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. लोकेश त्रिपाठी, परमजीत सिंह डंग, प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे। सुदिशा फाउंडेशन के सीए सुधाकर जायसवाल, निशा जायसवाल (अध्यक्ष), स्नेहल पांडे (उपाध्यक्ष), मोहित द्विवेदी (सचिव), अनी द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), पीयूष द्विवेदी, सरगम तिवारी, सत्यम साहू, अंजली गुप्ता, प्रमेंद्र सिंह, अरशद, अर्पित सहित सदस्य उपस्थित रहे।