ग्राम ढेरा में बनेगा घरउआ देवी का भव्य मंदिर, पूर्व मंत्री ने किया भूमिपूजन
रीवा 01 मार्च 2022. महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक ग्राम ढेरा मंे बनने वाले भव्य घरउआ देवी मंदिर एवं पहंुच मार्ग का भूमिपूजन किया। जय प्रकाश ऐसोसिएटेड कंपनी द्वारा कराये जा रहे मंदिर निर्माण कार्यों के तहत 1200 वर्गफिट में मंदिर निर्माण, गर्भगृह एवं परिक्रमा स्थल निर्मित करवाये जाएंगे। गांव से घरउआ देवी मंदिर तक लगभग 1.5 किलोमीटर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्मित कराई जानी है। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर यह पुण्य कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य से गांव वासियों को देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की पर्याप्त सुविधा हो सकेगी। पहंुच मार्ग के पक्के बन जाने से लोगों को देवी मंदिर में पहंुचना आसान और सुविधाजनक हो जायेगा। इस देवी मंदिर में ग्रामीणजनों की अपार आस्था है। खेत-खलिहान से होते हुए पहुंचना कठिन होता था, मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण से भक्तों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ यहां का निर्मित होने वाला भव्य मंदिर भी ऐतिहासिक होगा।
शिवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्राम ढेरा में प्रसिद्ध विश्वेशवरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक तथा भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां पर हजारों श्रद्धालुआंे ने पूजा-अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, मुख्य अभियंता सी.राम त्रिपाठी, श्री विद्याप्रकाश श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।