जनभागीदारी से आंगनवाड़ी केन्द्रों की तस्वीर बदल जायेगी – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा 20 फरवरी 2022. प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों का गोद लेने का सिलसिला जारी है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल ने सरई सेंगर आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सरई सेंगर आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने सरई सेंगर आंगनवाड़ी केन्द्र को बाउंड्रीबाल का उपहार देने की घोषणा की। उन्होंने जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए एकत्रित किये गये खिलौने, कुर्सियां, पानी की बोतल, बैग, पेंसिल बॉक्स, बच्चों को वितरित किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आमजनता की सक्रिय भागीदारी रहे। जब आमजन आंगनवाड़ी केन्द्र में आकर कुछ सहयोग करेंगे तो यह केन्द्र निखर उठेगा। बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं है यह जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। सबके सहयोग और जनभागीदारी से आंगनवाड़ी केन्द्रों की तस्वीर बदल जायेगी। वर्तमान में आंगनवाड़ी केन्द्र बहुत अच्छी तरह संचालित हो रहे हैं। इनमें पोषण आहार, वितरण, टीकाकरण तथा बच्चों को प्रीय स्कूल एजुकेशन की व्यवस्था है। सरई सेंगर आंगनवाड़ी केन्द्र में अच्छी बाउंड्रीबाल, शेड बनाया जायेगा इसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले तथा अन्य खेल उपकरण लगाये जायेंगे। गांव का हर व्यक्ति आंगनवाड़ी के विकास में सहयोग दें। इस क्षेत्र का विधायक होने के नाते सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का विकास मेरी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेने वाले श्री चंदेल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार सरई सेंगर आंगनवाड़ी केन्द्र का विकास किया जा रहा है। इसे विकसित करके जिले की माडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा। कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि एडाप्ट एन आंगनवाड़ी योजना में वस्तुओं तथा सेवा के रूप में सहयोग दिया जा सकता है। बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक करके भी हम सहयोग दे सकते हैं। जब आमजन आंगनवाड़ी से जुड़ेंगे तो यहां की व्यवस्थायें और बेहतर होंगी। कार्यक्रम में एसडीएम ए.पी. द्विवेदी, महिला बाल विकास की परियोजना तथा पर्यवेक्षक श्री पुष्पेन्द्र गौतम तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।