पचमठा परिसर में गौशाला का हुआ लोकार्पण
रीवा 11 फरवरी 2022. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज पचमठा परिसर में बनाई गई गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गौ माता की पूजा भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि पचमठा मंदिर अति प्राचीन स्थल है। जहाँ से देश के कोने-कोने से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। रिवर फ्रंट के निर्माण क्षेत्र में यह स्थल आएगा जिसका सौंदर्यीकरण भी होगा। उन्होंने कहा कि पचमठा के सौंदर्यीकरण हो जाने से लोग पर्यावरण के साथ धर्म व आध्यात्म से भी जुड़ेंगे तथा आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित प्राचीन शिवलिंग का दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि गौशाला में गौसेवकों के पारिश्रमिक की व्यवस्था रहे ताकि वह अच्छे ढंग से गौ सेवा करें। इस अवसर पर पचमठा धाम के स्वामीजी एवं पुजारीगण सहित राजगोपाल मिश्र चारी तथा हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी व संविदाकार तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।