हर घर नल का लक्ष्य समय सीमा मे पूरा हो – राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 10 फरवरी.
रीवा, जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत रीवा विधानसभा के 21 मंजूर योजना एवम कडेला समूह योजनाओं की समीक्षा उद्यानिकी कार्यालय रीवा में आज विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया ।जल जीवन मिशन के कार्यों को पंचायत वार समीक्षा किये। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी एवम जल निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि भारत सरकार एवम राज्य सरकार की नल से जल के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। श्री शुक्ल ने कहा रीवा विधानसभा का एक भी गाँव योजना से वंचित नही है। लिहाजा घर घर कनेक्शन, पाइप लाइन का विस्तार, विजली विभाग से समन्वय बना कर कनेक्शन के निर्देश दिए।जो लक्ष्य विभाग ने बताया उस लक्ष्य को तीन गुना करने का निर्देश दिये। कार्य पालन अधिकारी शरद सिंह ने बताया रीवा जिला के सभी मंजूर योजनाओं को हम हर हाल में अप्रैल तक पूरा कर उपभोक्ताओं को नल से पानी दिया जाएगा। श्री शुक्ल ने ग्राम जल स्वक्षता समिति के गठन क्रियान्वयन एवम संचालन पर बल दिया।इसी तरह रीवा विधान सभा के रायपुर विकास खंड के सभी ग्रामो को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा फेस 2, का लोकार्पण अंतिम मार्च में करने का निर्देश दिया। जल निगम सतना के महाप्रबंधक जैन ने बताया 6943,46 करोड़ की पांच योजना शासन को भेजी गई है। इससे रीवा,सतना, सीधी के करीब 4102 गाँवो को लाभ मिलेगा। बैठक में सम्पूर्ण योजना के प्रभारी राजेश पांडेय, कार्यपालन यंत्री शरद सिंह,जल निगम के महाप्रबंधक जैन ,मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद रीवा,सहायक यंत्री श्रीवास्तव, ihp के सीईओ मिश्रा , गोविंद सिंह सम्बंधित संविदाकार,सम्बंधित सरपंच उषा शर्मा,भूपेंद्र सिंह मण्डल अध्यक्ष, सरपंच एवम सचिव गण उपस्थित रहे।