सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल अक्षय ऊर्जा स्त्रोत है – कलेक्टर
रीवा 09 फरवरी 2022. रीवा जिले के गुढ़ तहसील के बदवार ग्राम में 750 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित है। इसमें पिछले 2 वर्षों से सफलतापूर्वक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया। पावर प्लांट संचालन करने वाली तीन निजी कंपनी के प्रतिनिधियों तथा पावर गेट के अधिकारी के साथ कलेक्टर ने प्लांट की व्यवस्थाओं तथा बिजली वितरण की चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल अक्षय ऊर्जा स्त्रोत है। भविष्य में सोलर पावर प्लांट ही ऊर्जा का सबसे बड़ा साधन बनेगा। यह प्लांट वर्तमान में पूरी क्षमता के साथ सफलतापूर्वक बिजली का उत्पादन कर रहा है। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी वर्तमान प्लांट के विस्तार तथा जिले में अन्य स्थलों में सोलर प्लांट स्थापित करने के संबंध में संभावनाओं का पता लगायें।
कलेक्टर ने सोलर प्लांट का निरीक्षण करते हुए इससे बिजली के उत्पादन , बिजली के वितरण, उपकरणों के रखरखाव, सोलर प्लेट की साफ-सफाई, प्रदान की गयी बिजली की राशि प्राप्त की जानकारी ली। पावर प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि सोलर पैनलों की सफाई के लिए रोवोटिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ-साथ पानी के माध्यम से पैनलों की सफाई की व्यवस्था है। सोलर प्लांट से उप्पादित 22 प्रतिशत बिजली दिल्ली मेट्रो को तथा 78 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को दी जा रही है। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार गुढ़ सौरव द्विवेदी, ऊर्जा विकास निगम के जिला प्रबंधक उपजीत सिंह अरोरा उपस्थित रहे।