रीवा में भी दौड़ेंगे सीएनजी वाहन – दो गैस फिलिंग स्टेशन शुरू
रीवा 07 फरवरी 2022. रीवा में घरेलू गैस एलपीजी के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। इसके तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन रीवा में एलपीजी की घरेलू कार्यों, वाणिज्यिक कार्य तथा औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई करेगी। इंडियन ऑयल को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने 8 सितम्बर 2018 को रीवा जिले में गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने की जिम्मेदारी दी। प्राकृतिक गैस ईधन का सस्ता और कम प्रदूषण देने वाला साधन है। भारत सरकार वर्ष 2030 तक ऊर्जा के क्षेत्र में गैस क्षेत्र की भागीदारी 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
रीवा में सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इंडियन ऑयल द्वारा संचालित निर्मल ऑटो सेंटर मनगवां, न्यू रीवा सर्विस स्टेशन रीवा में सीएनजी गैस की सुविधा उपलब्ध है। रीवा जिले में सीएनजी गैस की आपूर्ति के लिए चार पेट्रोल पंपों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इनमें गुप्ता ऑटो सर्विस सिविल लाइन रीवा, श्री पेट्रोल पंप पड़रा, चिरहुलानाथ फिलिंग स्टेशन गुढ़ रोड रीवा तथा श्री श्याम बिहारी किसान सेवा केन्द्र सिरमौर रोड रीवा शामिल हैं। इनमें 15 मार्च से सीएनजी गैस का वितरण शुरू हो जाएगा। अब रीवा वासी भी किफायती तथा कम प्रदूषण वाले सीएनजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रतिनिधि ऋषिराज शर्मा ने आमजनता से सीएनजी वाहनों का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सीएनजी एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईधन है। इसके उपयोग से वाहन के इंजन की क्षमता बढ़ती है। सीएनजी वर्तमान में 72 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जा रही है। इसके उपयोग से वाहन का माइलेज डीजल-पेट्रोल की तुलना में लगभग डेढ़ गुना अधिक होता है।