शरीर को स्वस्थ रखने के लिये खेल अत्यंत जरूरी – राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 03 फरवरी 2022 .
ढेरा में 5 जनवरी से चल रहे क्रिकेट का महाकुंभ महान संविदाकार सेतुशिल्पी स्व. भैयालाल शुक्ल जी की स्मृति में आयोजित । क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन समारोह मुख्यातिथि विंध्य के जननायक विकास पुरूष राजेंद्र शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच सीधी एवं स्टार इलेवन पहारखा के बीच खेला गया जिसमें सीधी की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं निर्धारित 20 ओवर में 176 रन का लक्ष्य स्टार इलेवन पहारखा की टीम को दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार इलेवन की टीम 127 रन पर आल आउट हो गई और क्रिकेट के महाकुंभ 2022 का खिताब सीधी ने अपने नाम किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री शुक्ल जी ने दोनों टीमो को शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने कहा की यह आयोजन पूज्य पापा जी की स्मृति में आयोजित होता है इसके लिये आयोजनसमिति को बहुत बहुत बधाई। यह टूर्नामेंट और बेहतर से बेहतर हो ग्राउंड बन गया है इस पर स्टेपदार सीढ़ियों के निर्माण होगा जिससे खेलप्रेमियों को अच्छे से बैठकर खेल का आनंद ले सके ढेरा के विकास में कोई कसर नही छोड़ना है यहाँ के तालाब का सौन्दर्यकरण हुआ है उसमें जल्द से जल्द बाणसागर का पानी लाकर तालाब को भरने एवं यहाँ के खेतों में पानी पहुंचे जो कार्य प्रगति पर है ढेरा की रोड का चैड़ीकरण होगा यहाँ सीएम राइज स्कूल खोली जा रही है ढेरा को आदर्श एवं जिले का नम्बर एक का गांव बनाना है इसी लक्ष्य पर कार्य करना है इस दौरान बिजली विभाग जलसंसाधन विभाग , वन विभाग , मऊगंज की थाना प्रभारी हायर सेकंडरी स्कूल ढेरा के प्राचार्य ढेरा अंचल के प्रबुद्ध जन खेलप्रेमी क्रिकेट एशोसिएशन ढेरा के सदस्य ममल शुक्ल , उमेश द्विवेदी , अर्पित त्रिपाठी , प्रकाश मिश्र , अभिलाष सिंह, राजा शुक्ल , नितिन शुक्ल, विशेष रूप से उपस्थित रहे