सीवरेज सिस्टम तथा वर्षा जल निकासी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए – राजेंद्र शुक्ल
25 अप्रैल 2020 रीवा.
रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज रीवा के निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम एवं वर्षा जल निकासी कार्यों का निरीक्षण तथा प्रभारी नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा, विभागीय अधिकारियों तथा संविदा कार के साथ समीक्षा बैठक राजनिवास मे की। रीवा विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जो कार्य पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में रुक गए थे या धीमे पड़ गए थे उन्हें दुगनी तेजी से पूर्ण करने का प्रयास करना होगा ।जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को समय सीमा पर पूर्ण करने का हम सबका दायित्व है। बरसात के पहले सीवरेज सिस्टम एवं वर्षा जल निकासी कार्यों को ज्यादा से ज्यादा पूर्ण करने का कार्य होना जरूरी हैै ।
प्रभारी नगर निगम आयुक्त अर्पित वर्मा तथा कंसलटेंट व संविदा कार की उपस्थिति में 200 करोड़ रुपए की लागत वाली अमृत योजना के अंतर्गत बनने वाले 17 वर्षा जल निकासी नालों के तारतम्य में चर्चा की गई तथा 7 नाले जो निर्माणाधीन है उन्हें जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। पीटीएस नाले को शिफ्ट करने चुनहाई कुआं से खलगा नाला एवं फिल्टर प्लांट से बिछिया नदी वाले नाले ,जयंती कुंज में निर्मित 12 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज प्लांट से गंदे पानी की आवक को जोड़ने के कार्य को पूर्णता देने की बात राजेंद्र शुक्ल द्वारा की गई।