ऊर्जा मंत्री द्वारा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण कार्य का भूमि पूजन
प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज वार्ड क्रं. 27 पहुंच कर पी.टी. एस. चौक से धोबिया टंकी के बीच में ओवर हेड टेंक के पास ट्रांसफर स्टेशन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन बनने से कचरा प्रबंधन का कार्य ठीक से चलेगा । पहले नगर में 200 स्थानों पर कचरा संग्रहण किया जा रहा था । अब नगर के तीन स्थानों पर ट्रांसफर स्टेशन बना दिए जाने से पूरे शहर का कचरा इन तीन स्थानों पर ही आएगा । और यहां से उसे वाहनों के माध्यम से तत्काल ही कोष्ठा पहुंचा दिया जाएगा । उन्होंने स्थानीय रह वासियों को आश्वास्त किया कि कचरा इन स्टेशनों पर आने और यहां से उठाकर ले जाने की प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहेगी । उन्होंने बताया कि स्टेशन की घेराबंदी कर इसे चारो तरफ से ढक दिया जाएगा जिससे लोगों को कचरा दिखाई न दें । स्टेशन में एक प्लेट फार्म भी निर्मित किया जाएगा ।
राजेन्द्र शुक्ल ने लोगों को बताया कि रीवा नगर में नाली निर्माण के लिए शासन से 176 करोड़ रूपये की स्वीकृति हो गई है । और कार्य की शुरूआत के लिए टेंडर भी हो गया हैं । उन्होंने धोबिया टंकी से पी.टी.एस चौराहे तक साढे चार करोड़ रूपये की लागत से कांक्रीट सड़क निर्माण की घोषणा भी इस अवसर पर की । महापौर ममता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर की साफ-सफाई हमारी प्राथमिकता हैं । उन्होंने कचरा कलेक्शन कार्य में नगर वासियों से सहयोग का अनुरोध किया । आयुक्त नगर निगम कर्मवीर शर्मा ने नगर के विकास की चर्चा करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।