बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 45 कुठुलिया रीवा मे हुआ संपन्न
25.1. 2022 रीवा
बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 45 कुठुलिया रीवा मे हुआ संपन्न
196 लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लिया लाभ
रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देशानुसार ,डाॅ बी एल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य आधिकारी रीवा के निर्देशानुसार एवं डाॅ एन एन मिश्रा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में बृहद स्वास्थ शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 45 कटोरिया जिला रीवा में सोसल डिस्टेसिग के साथ सम्पन्न हुआ सी एम एच ओ डाॅ बी एल मिश्रा ने बताया कि इस तरह वृहद स्वास्थ्य का आयोजन रीवा शहरी आदिवासी बस्तियों के साथ-साथ रीवा ग्रामीण विभिन्न ब्लॉकों के 20 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है सभी आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं एवं उपलब्ध आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्राप्त करें। इस स्वास्थ्य शिविर में जिला एड्स नियंत्रण इकाई रीवा , रीवा नेटवर्क आॅॅफ प्यिूपिल लिविंग विथ एच आई व्ही एड्स सोसाईटी रीवा द्वारा आयोजित किया गया इस निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर मेें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा ,जिला एड्स नियंत्रण इकाई रीवा, जिला आरबीएसके टीम , शहरी स्वास्थ्य केंद्र निपनिया के मेडिकल ऑफिसर स्वयं सेवी संगठन सुदिशा फाउंडेशन ,
साहिल जन चेतना संस्थान,डाॅ.राघव फाउंडेशन, का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा । इस स्वास्थ्य शिविर में 196 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 88 पुरूष ,108 महिला शामिल हुये साथ ही इस स्वास्थ्य शिविर में 869 एच.आई.व्ही. वी.डी.आर.एल. स्कीनिग ,टी बी स्पूटम 22 जाॅच हेतु एकत्रित किये गयें जिसमें 4 टी बी रोगियो की दवा शुरू हुई ,डायबीटिज जाॅच 76 हुई जिसमें 12 मधुमेह के रोगी पाये गये। 88 लोगो का बीपी चैक किया गया इस स्वास्थ्य शिविर मे पहुॅचकर निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर मे अपनी सेवाएॅ प्रदान किये।आज हमारे ज्यादतर युवा काम की तलाश मेें महा नगरो में जाते हैै अभी भी यह देख गया हेै कि जागुरूकता के आभाव में कई ऐसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हेै यह कैम्प का मुख्य उदेश्य हेै एच आई व्ही एड्रस के खतरे से अवगत कराना है।क्योकि एच आई व्ही एड्स का ज्ञान ही एच आई व्ही का बचाव है लोगो को बताया गया कि आज हम अपनी भाग दौड भरी जिंदगी मंे अपने शरीर का ध्यान नही देते जिसके कारण हमारा शरीर कई प्रकार के रोगो से ग्रसित हो जाता ज्यादातर लोगो को डायबीटिज की बीमारी हो रही है हमे अपने खानपान में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है आप के आस पास जिस किसी को दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय से खासी आती हो वो अपनी बलगम की जाॅच अवश्य कराये और टी बी की दवा हर सरकारी अस्पाताल में मुफत मेें दी जाती है क्योकि हम सब को मिलकर 2024 तक अपने भारत देश को टी बी रोग से मुक्त कराना है इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में संजय श्रीवास्तव लेखापाल अभिलाष शुक्ला ,मोहम्मद जैनुल खान, राकेश मोहन शुक्ला, संगीता सिंह ,अजीत तिवारी ,विवेकानन्द तिवारी,आकाक्षा शर्मा ,रवी प्रकाश भारतीय,रेखा तिवारी,किर्ती धुर्वे,कुसमु कली सिहं,राजकुमारी कुशवाहा,प्रदीप मिश्रा,हर्षलाल पटेल,लालजी तिवारी,खुशबू कश्यप,पायल कुशवाहा,जैनेन्द्र श्रीवास्तव एवं क्षेत्र की आशा उषा कार्यकर्ता के साथ ही सैकडो की संख्या में लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुयेे।