प्रत्येक बालिका – महिला को लेना चाहिये सेल्फडिफेन्स का प्रशिक्षण – पुलिस अधीक्षक
रीवा 16 दिसम्बर 2021. जिले में संचालित हो रहे आत्म रक्षा शिविरों की श्रंखला में स्थानीय पीके स्कूल में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही बालिकाओं के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के सेल्फडिफेन्स का प्रशिक्षण अवश्यक लेना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार मिश्रा, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से कहा कि प्रतिदिन समाचार पत्र एवं टीबी पर समाचार देखकर अपना सामान्य ज्ञान बढ़ायें तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करें साथ ही प्रतिदिन खेल में भी भागलें। कार्यक्रम में पंकज वाजपेयी, विमलेश त्रिपाठी, मोहनलाल मिश्रा, श्रीमती जयादीक्षित श्रीमती अंकिता तिवारी, श्रीमती किरन द्विवेदी, श्रीमती अरूणा शुक्ला तथा प्रशिक्षण में विशेष भूमिका निभा रहे तोषराम कनोज उपस्थित रहे। खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक महिलाओं बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा शिविर सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे हैं।