बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों की जीवन में उतारें – राजेन्द्र शुक्ल
रीवा नगर के समीप बेला ग्राम के महाराजा पाब्लिक स्कूल में बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रवाद व सामाजिक समरसता दिव्य चेतना समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारें ।
ऊर्जा मंत्री ने संविधान निर्माण में उनके योगदान की चर्चा की और कहा कि उन्होंने एक ऐसा संविधान हमे दिया है जिससे हमारे समाज में समरसता और समानता की भावना विकसित हो तथा हमारा लोकतंत्र मजबूत बने । रामवन के ट्रस्टी श्री कृष्ण माहेश्वरी ने कहा कि स्कूल सिर्फ आय कमाने वाले संस्थान न बने । वे शिक्षा और संस्कार के केंद्र बने । शिक्षक राष्ट्र निर्माता है । अच्छे शिक्षा संस्थान से ही देश के अच्छे नागरिकों का निर्माण होगा । इस अवसर पर विक्रमादित्य तिवारी ने विषय प्रर्वतन किया । चेयर मैन महाराजा स्कूल देवेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र ताम्रकार सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।