पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने किया जैविक खाद उत्पादन ईकाई का शुभारंभ
रीवा 13 नवम्बर 2021. गौसंवर्धन एवं संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार 12 नवम्बर को गोपाष्टमी का आयोजन किया गया। रीवा जिले में श्री लक्ष्मणबाग गौशाला में आयोजित समारोह में गो पूजा की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गो पूजा करके तथा गयों का गुड-चना खिलाकर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने समारोह में लक्ष्मणबाग गौशाला में नवनिर्मित जैविक खाद निर्माण इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि प्राचीनकाल से गाय को माता का स्थान प्राप्त है। गाय में सभी देवताओं का वास माना जाता है। गो माता का दूध सबसे अधिक पौष्टिक और गुणकारी होता है। गौपालन गायों की सेवा के साथ-साथ स्वरोजगार का अवसर भी देता है। हजारों व्यक्ति गौपालन करके अपनी आजीविका चला रहे हैं।
समारोह में उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा ने गौसंवर्धन बोर्ड के कार्यों तथा गौशालाओं के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने पशु पालन विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी। समारोह में गौसेवा के लिए लक्ष्मणबाग गौशाला को जन सहयोग से संचित 17300 रूपये की नगद राशि तथा 11 हजार रूपये का चेक भेंट किया गया। समारोह में डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय, पंडित बाला व्यंकटेश शास्त्री एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।