मेरा रीवा नशा मुक्त रीवा अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
रीवा 12 नवंबर 2021.नशामुक्ति यात्रा और जन जागरूकता का कार्यक्रम मेरा रीवा नशा मुक्त रीवा अभियान के तहत आज वार्डनंबर 12 में ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा एवं अन्य मुख्य समाजसेवी संगठनों की ओर से एक नशा मुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ विकास श्रीवास्तव के वार्ड नंबर 12 के गलियों पर यात्रा के माध्यम से , नुक्कड़ सभा, द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। नशा मुक्ति यह यात्रा वार्ड नंबर 12 में झुग्गी झोपड़ी बस्ती के अंदरनिकाली गई , इसके साथ-साथ नशा मुक्ति का संदेश व प्रतिज्ञा भी कराई गई कि “नशा छोड़ेंगे वा समाज को अच्छा बनाएंगे ,”।
इस नशा मुक्तिसेवा कार्य में समाज सेवियों मेंप्रमुख रूप से डॉ विकास श्रीवास्तव , समाजसेवी अकबर खान ,समाजसेवी वक्ता और आकाशवाणी रीवा के उद्घोषक, शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी बी पी सिंह ,श्रीमती डॉक्टर शिवांजलि सक्सेना ,डॉ रोचनाश्रीवास्तव इस अभियान में शामिल रहे ।साथ ही साथ ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की टीम में राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी , के निर्देशन में एवम नशा मुक्त रीवा प्रोजेक्ट के संरक्षक एके खान के निरंतर सहयोग से नशा मुक्त भारत , नशा मुक्त रीवा को लेकर के अनेक ब्रम्हाकुमारीज के प्रतिनिधियोंने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर उषा भटनागर जी ,बहन सरला सिंह , बीके दीपक तिवारी प्राचार्य , गीताशुक्ला , भारती त्रिपाठी, शशी सिंह, रीना त्रिपाठी, इंजिनियर राकेश शुक्ला , चीफमैनेजर केबीएलश्रीवास्तव , चीफमैनेजरआर बीपटेल , रविगुप्ता , रामायण कुशवाह सहित अनेक ब्रह्माकुमार ब्रह्मा कुमारियों भाग लिया ।
इसके साथ साथ ही इस नशा मुक्ति यात्रा को शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव , डॉ विकास श्रीवास्तव ,प्रोफ़ेसर उषा भटनागर , बीपी सिंह ने संबोधित भीकिया।