एमएलसी रिपोर्ट में डॉक्टर का नाम तथा मोबाइल नम्बर का उल्लेख करने के निर्देश
रीवा 11 नवम्बर 2021. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मेडिकल कालेज के डीन, सिविल सर्जन तथा सभी चिकित्सा अधिकारियों को एमएलसी रिपोर्ट के संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों में जब किसी पीडि़त व्यक्ति की मेडिकल जांच कराई जाती है तो डॉक्टर बिना टाइप किए हुए तथा पदमुद्रा अंकित किए हुए एमएलसी रिपोर्ट दे देते हैं। एमएलसी रिपोर्ट देने में कई बार देरी की जाती है। जिसके कारण अपराध दर्ज करने एवं विवेचना में देरी होती है। सभी एमएलसी रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर टाइप कराकर रिपोर्ट दें। रिपोर्ट में डॉ. का नाम, पदनाम, पदमुद्रा तथा मोबाइल नम्बर का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। सभी डॉक्टरों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करके उसका पालन सुनिश्चित कराएं।
Facebook Comments