कलेक्टर ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
रीवा 31 जनवरी 2021. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों, प्राचार्यों, तथा वालेन्टियर्स को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। गणतंत्र दिवस पर नगर के 23 विद्यालयों ने प्रमुख स्थलों पर आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया था। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये शासकीय पीके स्कूल, दूसरा पुरस्कार पांच हजार रूपये ज्योति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा तीसरा पुरस्कार तीन हजार रूपये गायत्री विद्या मंदिर नेहरू नगर को दिया गया। शेष प्रतिभागी स्कूलों को पांच सौ रूपये तथा प्रमाण पत्र नगर निगम रीवा की तरफ से दिये गये।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक इलैयाराजा टी ने कहा कि रीवा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों ने रंगोली प्रतियोगिता में आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री जी ने भी इसकी प्रशंसा की। प्रतियोगिता में विजेता बनने से अधिक महत्वपूर्ण है उसमें भाग लेना। स्वच्छता जागरूकता का अगला चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। जिसमें स्कूलों के साथ-साथ सभी कालेजों तथा आम नागरिक भी भागीदारी निभायेंगे। इस चरण में एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि दूसरे चरण में अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर सुंदर कलाकृति बनाने की प्रतियोगिता होगी जिसमें पुराने टायर, उपकरण, प्लास्टिक की बोतल तथा कपड़े आदि का उपयोग होगा। इसका उद्देश्य कचरे को रिसाइकिल, रिड¬ूज, रियूज तथा रिपीट करना है। इस चरण में ई-कचरा के प्रबंधन पर भी ध्यान दिया जायेगा। नगर निगम का कचरा शोधन संयंत्र पहडि़या में शुरू हो गया है जहां कचरे से 6 मेगावाट बिजली भी बनायी जायेगी। जागरूकता अभियान के दूसरे चरण में 20 फरवरी को अपने कार्यों को नगर निगम में प्रस्तुत करें। इनका मूल्यांकन करके 28 फरवरी को पुरस्कार दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि जब हम अपने घर, गली और शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करते हैं तब हम सही मायने में देश के लिये काम करते हैं।
कार्यक्रम में बताया गया कि नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित गुलाब पार्क को अनुपयोगी सामग्री से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में अनुपयोगी सामग्री के उपयोग से आकर्षक सामग्री बनाने का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुंदर रंगोली बनाने वाले गायत्री स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, मारूति स्कूल, ज्ञानस्थली विद्यालय, सरस्वती उमावि जेलमार्ग, निराला नगर, मॉडल स्कूल, गीतांजलि स्कूल, मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक, सेंट्रल एकेडमी, डीपीएस, शिक्षा विद्या मंदिर, विद्यास्थली स्कूल, उमादत्त स्मृति विद्यालय, नंदन किड्स स्कूल, महात्मा गांधी विद्यालय, वीवीएस मेमोरियल स्कूल, सरस्वती स्कूल दीनदयाल धाम, एसके स्कूल, जीसस क्राइस्ट स्कूल, आनंद मार्ग स्कूल तथा ब्राम्हकुमारी संस्थान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी, आरएन पटेल, उपायुक्त वित्त रामनरेश तिवारी सहित स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।