मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

 

रीवा 01 नवम्बर 2021. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आज एक नवम्बर को रीवा जिला मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। शा.उ.मा.वि मार्तण्ड क्रमांक तीन के ग्राउण्ड में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दौड़ को हरी झण्डी दिखाई। मैराथन दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरकर मार्तण्ड स्कूल क्रमांक तीन में संपन्न हुई। दौड़ में नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का भी गायन हुआ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश को देश का सबसे बेहतर प्रदेश बनाने का संकल्प लेने तथा आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का दिन है। हमारे प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ प्राकृतिक संसाधन, खनिज, वन की प्रचुरता है। इन संसाधनों का उपयोग कर देश के सबसे अच्छे प्रदेश निर्माण में सभी सहभागी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में शासकीय योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाकर जरूरतमंदों को लाभ दिलाया जा रहा है।

श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश विकासशील राज्य है। जहाँ सिंचाई सुविधाओं का विस्तार कर सड़कों का जाल बिछाकर अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। जरूरत इस बात की है कि जो व्यक्ति जिस कार्य को कर रहा है वह वहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें तो हमारा ह्मदय प्रदेश मध्यप्रदेश देश का सर्वोत्कृष्ट राज्य बनेगा। उन्होंने बताया कि शासकीय मार्तण्ड स्कूल ग्राउण्ड को एक करोड़ रुपए की लागत से स्ववित्तीय निधि से संवारा जाएगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि जन भागीदारी के माध्यम से सभी के सहयोग से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेना होगा। रीवा जिले में जन सहयोग के माध्यम से हर क्षेत्र में अच्छे कार्य हो रहे हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि रीवा जिले को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर ही मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *