पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने दो एडवांस सुविधायुक्त एंबुलेंस को दिखायी हरी झण्डी

रीवा 14 अक्टूबर 2021. मेडिकल कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इनमें गंभीर रोगियों के लिये जीवन रक्षक प्रणाली तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध हैं। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि दो आधुनिक एंबुलेंस की सुविधा मिल जाने से गंभीर रोगियों को सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण तरीके से हास्पिटल तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। इन एंबुलेंस के लिये एनसीएल सिंगरौली ने सीएसआर मद से राशि उपलब्ध करायी है। इन अत्याधुनिक एंबुलेंस की अनुमानित लागत 27 लाख रूपये है। इस पुनीत सहयोग के लिये रीवा एवं पूरे विन्ध्य की ओर से एनसीएल प्रबंधन का ह्मदय से आभार है। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, पूर्व डीन डॉ. एपीएस गहरवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश बजाज, अधीक्षक डॉ. शशिधर गर्ग, डॉ. अक्षय श्रीवास्त्व, डॉ. अम्बरीश मिश्रा, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. अलखप्रकाश तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *