रीवा जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त-भाजपा
जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त-भाजपा
रीवा 31 अक्टूबर, प्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार सत्ता में आई है रीवा जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जिसे चाहें जब चाहें मौत के घाट उतार रहे हैं, रीवा जिले में कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है पूरा जिला अपराधियों का गढ़ बन गया है आए दिन अंधी हत्याएं हो रही हैं यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने रीवा जिले के गोविन्दगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोभनाथ गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता की हुई हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था पर प्रष्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार सत्ता के 11 महीने में जिला हत्यारों का अड्डा बन गया है आए दिन जिले में हत्या, लूड, डकैटी, अपहरण, बलत्कार की घटनाएं आम हो गई हैं जिले की आम जनता पुलिस और कांगे्रसी नेताओं के गठजोड़ से भयग्रस्त हो गई है जिले की जनता को 2003 के पूर्व का रीवा याद आने लगा है ऐसा लगता है कि रीवा जिले की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही के वजाय इंट्री वसूली नशा के कारोबार, बालू के अवैध परिवहन सहित अनैतिक कार्यों में जुटी हुई थानों की बोली शुरू हो गई है अपराध और अपराधियों के प्रति जिस तरह की सोच और व्यवहार जिले की पुलिस और प्रशासन कर रहा हैै उससे लगता है कि जानबूझकर कांगे्रस सरकार रीवा में आतंक का राज कायम करना चाहती है। भाजपा नेता पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, जिला मंत्री राजेष गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अलखमुनि तिवारी ने भी गोविन्दगढ़ में हुई हत्या पर गहरा अक्रोष व्यक्त किया है जिला प्रषासन से तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
गांधी जयंती से शुरू हुई संकल्प यात्रा का समापन आज देवतालाब में
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से जिले में निकाली जा रही गांधी संकल्प यात्रा आज सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देवतालाब में दोपहर 2 बजे पहुंचेगी जहां पर उसका समापन होगा इस अवसर पर विषाल जन सभा भी आयोजित की गई है जन सभा को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, जिले के समस्त विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाष श्रीवास्तव संबोधित करेंगे। संकल्प यात्रा के अंतिम चरण में देवतालाब विधानसभा के सीतापुर से 30 अक्टूबर से यात्रा प्रारम्भ हुई जो रमनवा, मिषिरगवां, नवई, गोदरी, हन्ना चाउर होते हुए रत्नागवां पहुंची जहां पर विषाल जनसभा का आयोजन किया गया इस यात्रा के विधानसभा प्रभारी विवेक गौतम के अगुआयी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चंदेल, रामरूप भारती, संतोष सिंह, रामायण पाण्डेय, सुनील शुक्ला, देवेन्द्र शुक्ला सहित भाजपा नेता उपस्थित रहें।