युवा वही जो अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष के लिए खड़ा हो – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने बोदाबाग में शेषमणि चौबे से की सौजन्य मुलाकात
रीवा 05 अक्टूबर 2021. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि कोई भी पद बिना संघर्ष एवं कड़ी मेहनत के नही मिलता। आज के युवा को यदि उत्तरोत्तर प्रगति करना है और जीवन में कुछ उपलब्धि प्राप्त करनी है तो उसे अन्याय एवं अत्याचार के विरूद्ध खड़े होकर संघर्ष करना होगा। आज का युवा बिना मेहनत के शॉर्टकट रास्ते से सबकुछ प्राप्त कर लेना चाहता है लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हो वे उससे बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि हमारे समय में रीवा की सड़के आंदोलन से भरी रहती थी। लेकिन आज ऐसा कुछ नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल को नहीं भूलना नहीं चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रीवा के विकास के लिए वे समर्पित भाव से कम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि रीवा जिले का चहुमुखी विकास हो और जिले का नाम पूरे देश में गर्व के साथ लिया जाय। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्मण्ये वाधिका रस्ते माँ फलेशु कदाचन। कर्म के बिना उपलब्धि प्राप्त नही हो सकती।
इस अवसर पर पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राम सिंह, महेश चतुर्वेदी, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, मनमूरत मिश्रा, बाल्मीक चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित परिजन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *