देवतालाब में 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा सीता-राम यज्ञ

यज्ञ से आमजन का कल्याण होगा तथा क्षेत्र में समृद्धि आयेगी – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा 21 अगस्त 2021. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब के आनंद पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि क्षेत्र की उन्नति, आमजन के कल्याण एवं समृद्धि तथा अध्यात्मिक उन्नति के लिये चित्रकूट के सनकादिक महराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 9 दिवसीय सीता-राम यज्ञ होगा। यह महायज्ञ 108 कुण्डीय होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि यज्ञ की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ कर दी जाय। यज्ञ में सभी प्रातों से प्रकाण्ड पंडित आयेंगे। यह यज्ञ वैदिक रीति से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज एवं काशी से प्रकाण्ड पंडित यज्ञ संपन्न कराने आयेंगे।

सनकादिक महराज ने कहा कि भगवान राम के आशिर्वाद से देवतालाब में 9 दिवसीय 108 कुण्डीय सीता-राम यज्ञ संपन्न होगा। यज्ञ पूरे विधि विधान से वैदिक रीति से होगा। यज्ञ में प्रयागराज, वाराणसी एवं सभी प्रातों के प्रकाण्ड पण्डितों के साथ साधू संतों को आमंत्रित किया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम एपी द्विवेदी, अवधेश तिवारी, रामनरेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, केपी द्विवेदी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *