रीवा जिला अस्पताल परिसर में आयुष विंग भवन का हुआ भूमिपूजन
सांसद एवं पूर्व मंत्री ने 35 लाख रूपये से बनने वाले नवीन भवन का किया भूमिपूजन
रीवा 25 मई 2022. राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल परिसर में 35 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले आयुष विंग का सांसद श्री जनार्दन मिश्रा तथा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि जिला अस्पताल में आयुष विंग बन जाने से मरीजों को आयुर्वेद उपचार की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी तथा आयुर्वेद उपचार के लिये चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। जो पंचकर्म सहित ओपीडी से उपचार करेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में चिकित्सा सुविधा के लिये अनेक कार्य किये जा रहे हैं। एलोपैथी सुविधा के साथ आयुर्वेद उपचार का लाभ मरीजों को मिलेगा जहां पंचकर्म, योगा तथा अन्य आयुर्वेद उपचार किये जायेंगे। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि पूर्व गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करायें।
इससे पूर्व कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नवीन भवन में दो ओपीडी कक्ष, तीन कमरे, मेडिकल बोर्ड एवं अन्य कक्षों का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम में व्यंकटेश पाण्डेय, राजगोपाल मिश्र चारी, प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, सीएमएचओ एन.एन. मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।