मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत रीवा में 256 नवीन आवासों का हुआ लोकार्पण
रीवा 05 अगस्त 2021. मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अन्तर्गत 9वीं वाहिनी रीवा में बनाये गये नवनिर्मित 8 राजपत्रित अधिकारी आवास गृह, 24 अराजपत्रित अधिकारी आवास गृह एवं 96 आरक्षक आवास गृह तथा डीआरआरपी लाइन में बनाये गये 8 राजपत्रित अधिकारी आवास गृह, 24 अराजपत्रित अधिकारी आवास गृह एवं 96 आरक्षक आवास गृह का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भोपाल से गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नवीन आवासों के बन जाने से पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास की समस्या हल होगी तथा वह अधिक ऊर्जा के साथ अपना कार्य कर पायेंगे।
रीवा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गुणवत्तापूर्ण 256 माकानों का निर्माण कराया गया, जिनका आज वर्चुअल लोकार्पण हुआ इससे पूर्व भी रीवा में पुलिस आवास बनाये गये हैं। पुलिस कर्मियों के लिए यदि और माकानों की आवश्यकता होगी तो उनका निर्माण प्राथमिकता से कराया जायेगा। उन्होंने नवीन आवास प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर त्योंथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि पहले पुलिस आवास जर्जर हालत में थे, जिससे उन्हें परेशानी होती थी तथा वह पूरे मन से अपना कार्य सम्पादित नहीं कर पाते थे, अब नवीन आवासों के मिल जाने से वह अपने परिवार के साथ सुकून से रहेंगे तथा पूरी क्षमता के साथ अपनी ड¬ूटी निभायेंगे।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। पुलिस हाउसिंग स्टॉफ को स्मृति चिंह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। लोकार्पण उपरांत अतिथियों ने नवीन आवासों का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, कमांडेंट एसएसफ आरएस मीणा, सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखडे, गुढ विधायक प्रतिनिधि श्री नीलमणि सहित जनप्रतिनिधिगण पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।