नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होगी
रीवा 02 अगस्त 2021. जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में 2 हजार 801 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा आयोजित करने के लिये 13 केन्द्र बनाये गये है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा आयोजित करने के लिये शासकीय पीके कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 240 छात्र, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर एक में 240 छात्र, मार्तण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर-3 में 221 छात्र, शामिल होगे। विकासखण्ड जवा के हायर सेकेण्डरी स्कूल सितलहा में 228 छात्र, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल त्योंथर में 228 छात्र, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल (बालक) सिरमौर में 278 छात्र, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मनगवां में 252 छात्र कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मनगवां में 246 छात्र, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हनुमना में 146 छात्र, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल मऊगंज में 240 छात्र, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मऊगंज में 151 छात्र तथा बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल नईगढ़ी में 97 छात्र शामिल होंगे।