वेतन वृद्धि इस तरह से लगायें

रीवा 29 जुलाई 2021. प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 में वेतन वृद्धि लगाने की घोषणा की है। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारी के आईएफएमआईएस लॉगिन से सर्विस मैटर माडूल्य पर क्लिक करें। पे रिलेटेड अन्तर्गत ईयरली इंक्रीमेंट स्कीन को खोले।
उन्होंने बताया कि वार्षिक वेतन वृद्धि स्कीन पर शासकीय सेवको की सूची प्रदर्शित होगी। जिसमें पहले वर्तमान मूलवेतन तथा वेतन वृद्धि के पश्चात का वेतन प्रदर्शित होगा एवं आगामी वेतन वृद्धि तिथि जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 प्रदर्शित होगी। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि स्कीन में प्रदर्शित शासकीय सेवकों में से जिन शासकीय सेवकों को वेतन वृद्धि प्रदान की जाना है, को चयन कर सबमिट करें। अंधे घण्टे पश्चात जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 की वेतन वृद्धि सेव हो जायेगी एवं सूची में शासकीय सेवक की आगामी वेतन वृद्धि तिथि जुलाई 2021/जनवरी 2022 प्रदर्शित होगी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 के वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए पुन: शासकीय सेवकों को सलेक्ट कर सबमिट करें। अंधे घण्टे बाद जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि सेव हो कर सूची में से शासकीय सेवक का नाम हट जायेगा। वार्षिक वेतन वृद्धि स्कीन पर हाइपर लिंक वार्षिक वेतन वृद्धि स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध हैं। जिससे शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि की अद्तन स्थित देखी जा सकती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *