अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का 54वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

रीवा 20 जुलाई 2021. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का 54वां स्थापना दिवस समारोह प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई छ. पटेल के मुख्य आतिथ्य में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ।
राजभवन भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कत्र्तव्यों के प्रति सजग रहकर संस्था के मान-सम्मान को बढ़ाने में योगदान देते हुए शिक्षक व विद्यार्थी समाज, प्रदेश एवं देश के विकास के लिये कृत संकल्पित हों। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस अतीत से वर्तमान के चिंतन का नवीन अवसर होता है। अच्छे आचरण व संस्कार के साथ कत्र्तव्य पालन की जिम्मेदारी समाज के उत्थान में सहायक होती है। शिक्षकों का दायित्व है कि दृढ़ संकल्प के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखायें क्योंकि छात्र ही देश की धरोहर हैं उनमें सेवाभाव के साथ निष्ठा, ईमानदारी, त्याग का समावेश है और हम इन्हीं गुणों के कारण विश्वगुरू कहलाते हैं। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसमें विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनका कौशल विकास कर अधिकार संपन्न बनाने का प्रयास किया गया है। साथ ही तेजी से बदल रही दुनिया के साथ चलने के उद्देश्य से शिक्षा नीति बनायी गई है ताकि चुनौतियों का सामना कर आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के सभी कार्य कराये जायेंगे। राज्यपाल ने शोध पत्रिका व अन्य पत्रिकाओं के विमोचन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शोध पत्रिका मौलिक अनुसंधान का साधन बनेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनलाइन जुड़ते हुए पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय भटिण्डा के कुलपति प्रो. आरपी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थापना दिवस पर यह आंकलन जरूरी है कि हमने बीते दिनों क्या पाया और आने वाले दिनों में हमे क्या पाना है। उन्होंने आह्वान किया कि समवेत होकर विश्वविद्यालय की उन्नति के लिये प्रयासरत रहें ताकि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय देश में उच्च स्थान स्थापित कर सके। श्री तिवारी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को आगे बढ़ाने का अवसर देगी। यह प्रजातांत्रिक शिक्षा प्रणाली है जिसमें कौशल विकास व उद्यमिता विकास को जोड़कर बहुउद्देश्यीय पाठ¬क्रमों का समावेश किया गया है जो विश्व पटल पर युवाओं को पुनस्र्थापित कर भारत को विश्वगुरू बनाने में सहायक होगी।
स्थापना दिवस समारोह अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पं. शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्थिति के सुधार के साथ सर्वांगीण विकास की बात कही। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका विन्ध्य भारती, प्रतिबिंब तथा प्रवेश विवरणिका का विमोचन हुआ। कुलपति ने मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुल गीत का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिनेश कुशवाहा ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन कुलसचिव लालसाहब सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर समन्वयक डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. विजय अग्रवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अतुल पाण्डेय सहित प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय के कर्मचारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *