प्रभारी मंत्री पहुंचे भिटवा शिव मंदिर में किया पूजन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल
रीवा 11 जुलाई 2021. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अपने रीवा प्रवास के दूसरे दिन ग्राम पंचायत भिटवा पहुंचे जहां उन्होंने नर्मदेश्वर मंदिर में पूजन अर्चना की तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री के साथ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने भी शिव पूजन कर वृक्षारोपण किया।
भिटवा ग्राम में जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय ने अपने आवास में प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों का स्वागत करते हुए शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह सौपकर अभिनंदन किया। प्रभारी मंत्री ने नर्मदेश्वर मंदिर के कायाकल्प हेतु चलीस हजार रूपये की राशि सरपंच को सौंपी। इस अवसर पर श्री सिंह ने रीवा जिले के विकास के लिये पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि रीवा शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास श्री शुक्ल की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है।
इससे पूर्व जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा विधायक के प्रयासों से भिटवा सहित आसपास के गांवों में सिंचाई का पानी बाणसागर की नहरों से मिलने लगा। लोगों को पक्की सड़क बन जाने से आवागमन सुगम हुआ उन्होंने क्षेत्र के विकास में स्थानीय विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी के योगदान की भी चर्चा की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरपंच शेषमणि पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर रामदास पुरी, सिद्धार्थ सिंह, तेजभान सिंह, अरविंद मिश्रा, राजन कपूर सहित मकसूदन पांडेय, ललन पांडेय सतीश पांडेय, शिवपाल कोरी, मानवती विश्वकर्मा आतेन्द्र पांडेय ,नागेंद्र तिवारी ,दिनेश दुवेदी, विनोद दुबे, मुकेश दुबे ,श्रीनिवास पांडेय विष्णुनारायण पांडेय, श्री निवास कोरी,बालगोविंद पांडेय ,महेंद्र पांडेय विकास शुक्ला, राजेश यादव ,प्रेमलाल पांडेय, विभवेश पांडेय, एमडी कुशवाहा, नरेंद्र शुक्ला उर्फ राजा अमरैया, एसडीएम रीवा शैलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी चोरहटा व ग्रामवासी उपस्थित रहे।