स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना काआनलाइन संभाग स्तरीय शुभारंभ टीआरएस कालेज में हुआ
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना का
आनलाइन संभाग स्तरीय शुभारंभ टीआरएस कालेज में हुआ
रीवा 07 जुलाई 2021. स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत संभाग स्तरीय मार्गदर्शन एवं परामर्श केंद्र रीवा का शुभारंभ आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से शास. टीआरएस कॉलेज रीवा में सम्पन्न हुआ। संभाग स्तरीय मार्गदर्शन एवं परामर्श केन्द्र के आनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, आयुक्त उच्च शिक्षा तथा निदेशक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन डॉ. उमेश सिंह उपस्थित रहेे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभागीय केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि रीवा संभाग में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से सीमित संसाधनों के होते हुए भी कई उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। मध्यप्रदेश में इस योजना के तह्त संभाग स्तरीय केन्द्रों की स्थापना की गई है ताकि जिला, संभाग और राज्य प्रशासन में बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। छात्रों को स्वरोजगार/रोजगार दिलाने के उद्देश्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि संभाग स्तरीय केन्द्र तीन माह की कार्य योजना बनाकर प्रेषित करें, ताकि सभी विधाओं में छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। इस योजना में उन्होने क्षेत्र के उद्यमियों, उद्योगपतियों एवं जिन छात्रों ने अपना रोजगार स्थापित किया है, उन्हें भी जोड़ने की बात कही। रोजगार कार्यालय से समन्वय स्थापित कर राज्य के बड़े महाविद्यालय कम से कम 10 कार्यक्रम छात्रों को रोजगार स्वरोजगार दिलाने के लिए आयोजित करें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर.पी.चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय डॉ. अच्युत पाण्डेय संभागीय नोडल अधिकारी, रीवा संभाग, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. पाण्डेय ने संभाग स्तरीय मार्गदर्शन एवं परामर्श केन्द्र की कार्य योजना को प्रस्तुत किया। उन्होने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना की उपलब्धियों को भी बताया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ. पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर अखिलेश शुक्ल एवं डॉ. भूपेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर डॉ. संजय शंकर मिश्र तथा डॉ. एस.पी.सिंह का विशेष सहयोग रहा है।