पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने ग्रीन कॉरिडोर के लिये लिखा केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री को पत्र
रीवा 05 जून 2021. पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बनारस से नागपुर तक के नेशनल हाइवे फोरलेन मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिये केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव देते हुए श्री शुक्ल ने कहा है कि बनारस से नागपुर तक नेशनल हाइवे का 503 किलोमीटर का भाग मध्यप्रदेश से गुजरता है। इसके कुछ भागों में वृक्षारोपण किया गया है। लेकिन इसका बहुत बड़ा भाग अभी भी वृक्षारोपण के लिये शेष है। इस मार्ग के मध्य में तथा किनारों पर वृक्षारोपण करके इसे ग्रीन कॉरिडोर का रूप दिया जाये। यह नेशनल हाइवे का मॉडल ग्रीन कॉरिडोर बन सकता है। इस कार्य के लिये मध्यप्रदेश सरकार भी प्रयास कर रही है। केन्द्रीय भूतल परिवहन विभाग से सहयोग प्राप्त होने पर इसे मूर्त रूप दिया जाना संभव होगा।
पत्र में श्री शुक्ल ने कहा है कि केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में ग्रीन हाइवेज बनाने का प्रोग्राम लागू किया जा रहा है। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वृक्षारोपण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। नेशनल हाइवे विकास एथारिटी द्वारा नागपुर से बनारस मार्ग के मध्यप्रदेश से गुजरने वाले हिस्से में विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार प्रोजेक्ट तैयार कराये। इसमें ग्रीन हाइवे के प्रावधानों तथा नीति का पूरी तरह से पालन किया जाये। इस प्रोजेक्ट को लागू करने से वाहनों के लिये सुगम फोरलेन मार्ग पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला मार्ग बन सकेगा।