अपर कलेक्टर ने खाद दुकानों का निरीक्षण कर खाद बिक्री की जांच की
रीवा 21 अगस्त 2020. जिले में सहकारी समितियों, विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को खाद की आपूर्ति की जा रही है। कई निजी विक्रेताओं द्वारा किसी एक व्यक्ति को भारी मात्रा में खाद बिक्री की शिकायतें मिली थीं। शासन द्वारा जिले के 20 अधिकतम खाद खरीदने वाले क्रेताओं के संबंध में जानकारी ली जा रही है। शासन के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा जिले में अधिकतम खाद खरीदने वाले क्रेताओं की जांच करायी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश के अनुसार अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने रीवा शहर के गुढ़ चौराहे में संचालित कन्हैया खाद भण्डार की जांच की। जांच में पाया गया कि दुकानदार द्वारा अभिषेक कुमार गुप्ता को 30 टन तथा श्रीमती गंगा देवी गुप्ता को 9 टन यूरिया खाद की बिक्री की गई है।
अपर कलेक्टर तथा उनके साथ गये कृषि विभाग के अधिकारियों ने दुकानदार तथा खाद खरीदने वालों से इस संबंध में बयान दर्ज किये। दुकान के बाद निरीक्षण दल ने गोदाम का भी निरीक्षण किया। दुकानदार को पीओएस मशीन से केवल किसानों को ही उनकी भूमि के क्षेत्रफल के अनुसार निर्धारित मात्रा में तथा निर्धारित दर पर खाद बिक्री के निर्देश दिये गये। दुकान के बाहर रेट सूची एवं उपलब्ध खाद की मात्रा का विवरण प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि यूपी बागरी, एसडीएम कृषि डीके सिंह तथा एसएडीओ रवीन्द्र सिंह शामिल रहे।