मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण योजनान्तर्गत 1500 करोड़ रूपये की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की
जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को मिली किसान कल्याण योजना की राशि
रीवा 07 मई 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की। रीवा जिले के 2 लाख 11 हजार 247 किसानों को दो-दो हजार रूपये के मान से किसान कल्याण योजना की राशि खाते में पहुंची।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय हम किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों खास कर छोटे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी चिंता की जा रही है। किसान हितैषी सरकार द्वारा यह प्रयास किये गये हैं कि किसानों की उपज का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाय। अभी तक प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों से 90 लाख मेट्रिक टन गेंहू तथा एक लाख मेट्रिक टन चने की खरीदी की जा चुकी है।
श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की लड़ाई हमें मिलकर लड़नी होगी। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये मास्क लगायें, दूरी बनाये रखें व लोगों से मिलना जुलना व अन्य आयोजन न करें। उन्होंने बताया कि गांव में समूह समिति बनाकर लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना कफ्र्यू का पालन कराना होगा ताकि गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके व हमारे गांव कोरोना मुक्त रहें। उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना नियंत्रण के कार्य किये जायेंगे इसमें सभी लोग अपनी सहभागिता निभायें।