राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से 400 विस्तर का कोविड केयर सेंटर तैयार, कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रीवा 06 मई 2021. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से तथा प्रशासन के सहयोग से जेपी प्रबंधन संस्थान में 400 विस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है। रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज कोविड केयर सेंटर का भ्रमण किया।
इस अत्याधुनिक सुव्यवस्थित कोविड केयर सेंटर में शुरूआती लक्षण वाले कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज होगा। आवश्यकता होने पर मरीजों को ऑक्सीजन का उपचार भी मिलेगा। कोविड केयर सेंटर में टीवी सहित अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। मरीजों को समय-समय पर खाना-नाश्ता, चाय आदि की भी व्यवस्था कोविड केयर सेंटर में रहेगी। इस सेंटर की स्थापना में स्वयंसेवी संगठनों जयप्रकाश सेवा संस्थान, नागरिक मंच तथा भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
Facebook Comments