होम आइसोलेशन के रोगियों को मेडिसिन किट उपलब्ध करायें – कलेक्टर
रीवा 18 अप्रैल 2021. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को होम आइसोलेशन में उपचार कर रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के मामूली लक्षण वाले होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। इनके संबंध में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। इसका पालन करते हुए नगरीय निकाय तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, होम आइसोलेशन के रोगियों को मेडिसिन किट उपलब्ध करायें। रीवा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में जिला स्तर के अधिकारी तैनात किये गये हैं। जिनके द्वारा होम आइसोलेशन के रोगियों से प्रतिदिन संपर्क किया जा रहा है। नगर निगम का अमला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल किट बनाकर प्रतिदिन इन अधिकारियों के माध्यम से होम आइसोलेशन के रोगियों को उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम के जोन प्रभारी तथा अन्य अधिकारी भी नियमित रूप से वार्डों का भ्रमण कर होम आइसोलेशन के रोगियों से संपर्क रखें। शहर में जोन के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कोविड कामण्ड सेंटर से प्रतिदिन होम आइसोलेशन के रोगियों से संपर्क किया जाता है। तैनात नोडल अधिकारी भी प्रतिदिन इन रोगियों से संपर्क कर रहे हैं यदि होम आइसोलेशन का कोई भी रोगी गंभीर दिखाई दे तो तत्काल हास्पिटल में भर्ती करायें। रोगी किसी भी तरह की कठिनाई होने पर नोडल अधिकारी अथवा कोविड कामण्ड सेंटर से संपर्क करें। उनकी कठिनाईयों का तत्काल निदान किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने वार्ड का भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।