पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बांटे मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये बनाये गोले
रीवा 23 मार्च 2021. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आज शाम 7 बजे सायरन बजाकर संदेश दिया गया। सिरमौर चौराहा में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लोगों को मास्क बांटे तथा दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये गोले बनाये। इस अवसर पर कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पहले की तुलना में संक्रमण अधिक है। ऐसे में सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमण को रोका जाय। उन्होंने लोगों से अपेक्षा की कि सभी लोग मास्क पहनें तथा सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। श्री शुक्ल ने दुकानदारों से अपेक्षा की कि वह स्वयं मास्क पहनें तथा अपने यहां कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी अनिवार्यत: मास्क पहनना सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही जो लोग सामग्री खरीदी के लिये आयें उन्हें भी मास्क लगाकर ही दुकान में प्रवेश करायें तथा अपने प्रतिष्ठान में आवश्यक दूरी बनाकर रखें तभी संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नियंत्रण के लिये निरंतर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जागरूकता अभियान चलायें। हमारी सावधानियां ही वायरस से बचाने में मददगार होंगी। सिरमौर चौराहे में आयोजित इस कार्यक्रम में सायरन के बजते ही सभी लोग अपने-अपने स्थानों पर रूक गये तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, व्यंकटेश पाण्डेय, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, कमल सचदेवा, नरेश काली सहित व्यापारी संगठन के सदस्य, जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।