शहर में निकाली गयी नशामुक्त जागरूकता रैली कलेक्टर ने छात्रों को दिलाई नशामुक्त की शपथ
रीवा 16 मार्च 2021. नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त रीवा के संकल्प की पूर्ति के लिए आज शहर में नशामुक्त जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली मानस भवन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों गुजरी तथा लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। रैली में पेंटिंयम प्वाइंट कालेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई कोठी काम्पाउंट में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्त का संदेश देते हुए इसके दुष्परिणामों का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मानस भवन में कार्यशाला का आयोजन भी हुआ।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने छात्रों को नशामुक्त की शपथ दिलाई। इस दौरान आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा व संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, पेंटियम प्वाइंट कालेज के संचालक बीएन त्रिपाठी उपस्थित रहे। शासकीय पृथक दल ने नशामुक्त से संबंधित गीतों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 15 जिलों को नशामुक्त अभियान में शामिल किया गया है जिसमें रीवा जिला भी है जिले में नशामुक्त अभियान के तहत शासकीय व अशासकीय संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नशामुक्त रीवा बनाने का संकल्प लिया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के संयोजकत्व में महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से नशामुक्त का प्रचार-प्रसार कर नशे के दुष्परिणामों से जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है।