कोरोना टीकाकरण के लिये एक मोबाइल नम्बर से किया जा सकता है चार लोगों का पंजीयन
रीवा 04 मार्च 2021. रीवा जिले में एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण में एक फरवरी 2022 को 60 साल की आयु पूरी करने वाले तथा इससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीके लगाये जा रहे हैं। इनके साथ-साथ 45 से 59 साल के गंभीर रोगों से पीडि़तों को भी टीके लगाये जा रहे हैं। टीका केवल पंजीकृत व्यक्तियों को लगाये जा रहे हैं। पंजीयन के लिये ऑनलाइन तथा मौके पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि कोरोना टीकाकरण पंजीयन बहुत आसान है। किसी भी एन्ड्रॉयड मोबाइल में कोविन टू एप अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन किया जा सकता है। इन एप में अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगी। इसे दर्ज करने के बाद पंजीयन किया जा सकता है। इसमें टीकाकरण का स्थान तथा समय चुनने की भी सुविधा है। इसमें आधार कार्ड अथवा अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र का क्रमांक दर्ज करना आवश्यक होगा। मोबाइल में ही टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो जायेगा। एक मोबाइल नम्बर से चार व्यक्तियों के टीकाकरण का पंजीयन किया जा सकता है। कियोस्क सेंटर में भी जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। टीकाकरण केन्द्र में भी आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र देकर मौके में पंजीयन की सुविधा दी गई है।