पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने सोनौरा में किया 37.157 लाख रूपये की लागत की 3 सड़कों का भूमिपूजन

रीवा 20 फरवरी 2021. पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम पंचायत सोनौरा में 3 सड़कों भूमिपूजन किया। इनकी कुल लागत 37 लाख 15700 रूपये है। इनका निर्माण सुदूर सड़क निर्माण योजना से किया जा रहा है। इस अवसर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सोनौरा में इन सड़कों का निर्माण होने से यहां आवागमन सुगम होगा। ये सड़के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। रीवा जिले में चहुमुखी विकास के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में रीवा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को भी बनाने का कार्य जारी है। आवागमन सुगम होने से ही जिले में विकास की गाड़ी दौड़ेगी। जिले के चारो ओर रिंग रोड का जाल बिछाया जा चुका है, इसी कड़ी में अब सिलपरा से बेला तक रिंग रोड बनायी जा रही है।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क सुविधा, सिंचाई सुविधा सहित अन्य क्षेत्र में देश का चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में मीठा पानी पहुंचे इसके लिए प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम में नितेश पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। तकनीकी प्रतिवेदन सब इंजीनियर अशोक शुक्ल ने दिया। कार्यक्रम में सोनौरा सरपंच श्रीमती वंदना पटेल, इटौरा सरपंच श्रीमती ममता आदिवासी, भूपेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जगत बहादुर सिंह, क्षत्रपाल सिंह, विष्णु पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, राजीव तिवारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बैजूभाई ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *