मुख्यमंत्री आज जारी करेंगे किसान कल्याण योजना की राशि जिले के 1.90 लाख किसानों को आज उनके खाते में मिलेंगे दो-दो हजार रूपये जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत रीवा में होगा
रीवा 29 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में लगभग 400 करोड़ रूपये की राशि जारी करेंगे। इसमें रीवा जिले के एक लाख 90 हजार 12 किसान भी शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में भी दो-दो हजार रूपये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त अंतरित की जायेगी। किसानों के खाते में ऑनलाइन दो हजार रूपये की किश्त जमा करने के सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। रीवा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत रीवा में किया गया है। किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कल्याण योजना की किश्त जमा करने के इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबलिंक वेबकास्ट.जीओव्ही.इन/एमपी/सीएमईव्हीइएनटीएस से जुड़कर देखा जा सकेगा।