ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट का प्रथम स्तरीय रेण्डमाइजेशन संपन्न
रीवा 22 अक्टूबर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये प्रयुक्त होने वाले ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट का विधानसभा के मतदान केन्द्रवार प्रथम स्तरीय रेण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.व्ही.एम. ट्रैकिंग साफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2013 मतदान केन्द्रों में 20 प्रतिशत रिजर्व सहित 2415 मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी प्रकार 70 मशीने प्रशिक्षण कार्य के उपयोग में लायी जा रही हैं जिन्हें आवश्यकता होने पर आयोग के निर्देशानुसार रिजर्व में उपयोग किया जा सकेगा। रेण्डमाइजेशन के उपरांत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रवार उपयोग में आने वाली मशीनों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी। रेण्डमाइजेशन कार्य के अवसर पर स्थानीय एन.आई.सी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. पाण्डेय, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, ई.व्ही.एम. प्रभारी पंकज राव गोरखेड़े, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष घोष, जिला ई-गवर्नेंस मैंनेजर आशीष दुबे, ई.व्ही.एम. ट्रेनर डॉ. सोमेश डाकवाले एवं फैज सिद्दीकी उपस्थित थे।