पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने 51 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुलिया का किया लोकार्पण
रीवा 17 दिसंबर 2020. रीवा शहर के चाणक्यपुरी वार्ड क्रमांक 5 में धिरमा नाला के ऊपर 51.25 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुलिया का आज रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा शहर के साथ ही जिले में विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। इस पुलिया के बन जाने से वार्ड का विकास होगा तथा मैदानी और बनकुइयां रोड से लगे अन्य गांवों के रहवासियों को रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों में जाने हेतु दूरी कम होगी। श्री शुक्ल ने कहा कि बाईपास, रिंग रोड व पुलियों का निर्माण हो जाने से विभिन्न वार्डों के लोगों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में कम समय लगने के साथ अन्य सहूलियतें भी मिल रही हैं। वार्ड वासियों ने पुलिया निर्माण के लिये रीवा विधायक को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारी बहुत दिनों की मांग आज पूरी हुई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण यंत्री नगर निगम श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस पुलिया के बन जाने से शहर के इस क्षेत्र के पांच हजार से दस हजार लोगों को कम समय में रेलवे स्टेशन पहुंचने की सुविधा मिलने लगेगी। कार्यक्रम में डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह, अरूण तिवारी, नरेन्द्र परौहा, सतेन्द्र सिंह, राजीव तिवारी, जीपी शर्मा सहित स्थानीयजन उपस्थित रहे।