रीवा जिले में 4 अप्रैल से 124 केन्द्रों में होगी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद
रीवा 01 अप्रैल 2022. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। रीवा जिले में 124 खरीदी केन्द्रों में 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद आरंभ होगी। जिले में उपार्जन के लिए 67 हजार 891 किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत किसानों से 2015 रुपए प्रति Ïक्वटल की दर से गेंहू की खरीद की जाएगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी सीआर कौशल ने बताया कि जिले में सहकारी समितियों तथा स्वसहायता समूहों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जाएगी। सभी खरीदी केन्द्रों में एक सप्ताह की अनुमानित आवक के अनुसार बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। पंजीकृत किसानों को उनके द्वारा आधार नम्बर से जुड़े बैंक खाते में उपार्जित गेंहू का भुगतान किया जाएगा। उपार्जन के लिए किसान अपने मोबाइल नम्बर अथवा अन्य माध्यमों से उपार्जन पोर्टल पर अपनी सुविधा के अनुसार गेंहू बेचने के लिए दिनांक और खरीदी केन्द्र तय कर सकते हैं।