पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने की गोवर्धन पूजा गाय की पूजा कर जिलेवासियों के लिये सुख-समृद्धि की कामना की
रीवा 16 नवम्बर 2020. दीपावली के दूसरे दिवस पर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौशाला में गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने गाय की पूजा कर प्रदेश व जिलेवासियों के लिये सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति व पर्यावरण की पूजा है। यह पर्व हमें पर्यावरण को बचाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि गौ-सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। जिले में गौशालाओं को प्रारंभ कर गौवंश के संरक्षण के कार्य किये जा रहे है। हमारा प्रयास है कि सभी गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें हों तथा यह स्वावलंबी बनें। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि शासन स्तर से गौशालाओं की व्यवस्था की पूर्ति के सभी कार्य कराये जा रहे हैं। कार्यक्रम में गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, बाला व्यंकटेश, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी सहित गौशाला संचालन समिति के सदस्य व आमजन उपस्थित रहे।