राजेन्द्र शुक्ल द्वारा निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण
रीवा 15 नवम्बर .
आज प्रातः भ्रमण के दौरान रीवा स्थित सिरमौर चौराहे में टैक्सी एवं ऑटो के लिए व्यवस्थित पार्किंग स्टैंड स्थल का निरक्षण रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन स्थित 54-क्वार्टर से लगे परिसर में बनाए जा रहे कम्युनिटी हॉल, जी-एच एवं ई-टाइप क्वार्टर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन करते हुए निर्माणाधीन इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए। व्यवस्थित पार्किंग स्थल बन जाने से रीवा शहर में आवागमन सुगम होगा और शासकीय क्वार्टर बन जाने से शासकीय कर्मचारियों के आवास की समस्या भी हल होगी। शहर में जो पूर्व में पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं, वहां रुके हुए कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीणा, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, आधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेंद्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।