रीवा संभाग कमिश्नर श्री जैन ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण
कार्यालय को स्वच्छ तथा अभिलेखों को व्यवस्थित रखें – कमिश्नर
रीवा 03 अक्टूबर 2020. रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कलेक्टर कार्यालय रीवा का निर्धारित वार्षिक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की भू अभिलेख शाखा, शिकायत शाखा, कलेक्टर न्यायालय, अपर कलेक्टर न्यायालय, जन सुनवाई शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि कार्यालय को साफ सुथरा तथा व्यवस्थित रखें। प्रत्येक नस्ती एवं आवश्यक अभिलेख क्रमबद्ध रूप से रखें। अनावश्यक तथा अनुपयोगी वस्तुओं की नियमानुसार नीलामी कराकर उनका अपलेखन करायें।
कमिश्नर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अधीनस्थ कार्यालयों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त कर लंबित प्रकरणों का निराकरण करायें। कमिश्नर ने ऑडिट कण्डिकाओं के निराकरण, विभागीय जांच के प्रकरण समय पर निराकृत करने एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान के संबंध में निर्देश दिये। कमिश्नर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण तत्परता से निराकृत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।