संजीवनी क्लीनिक जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मुहैया कराने में मददगार होगी – श्री सुखदेव पांसे
संजीवनी आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ शुभारंभ
रीवा 11 दिसंबर 2019.शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को उनके मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने, प्राथमिक उपचार देने, संचारी एवं असंचारी रोगों के परीक्षण के उद्देश्य से संजीवनी आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र का आज रीवा के ढेकहा वार्ड क्रमांक-5 में शुभारंभ हुआ। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने फीता काटकर संभाग के प्रथम संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे, आयुक्त नगर पालिक निगम सभाजीत यादव, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान, गुरूमीत सिंह मंगू, त्रियुगी नारायण शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मुहैया कराने में मददगार होगी। शहर के मोहल्लावासी जिला चिकित्सालय या अन्य बड़े शासकीय अस्पताल की भीड़भाड़ से बचेंगे तथा प्राथमिक उपचार सहित टीकाकरण या अन्य जांच की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने गत एक वर्ष में आमजनों की सुविधाओं के उद्देश्य से जनोपयोगी निर्णय लिये हैं। संजीवनी क्लीनिक भी इस दिशा में एक प्रयास है जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों से अपेक्षा की कि शासन की योजनाओं को अमली जामा पहनाने में पूर्ण तत्परता से कार्य करें तथा चिकित्सक सेवाभाव से अपनी सेवाएं दें।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में गुरूमीत सिंह मंगू ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करने का कार्य अब रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने शहर में खैरा बस्ती सहित अन्य दो स्थानों में खोले जाने वाली संजीवनी आरोग्य केन्द्र हेतु भवन की तत्काल उपलब्धता की बात कही ताकि आगामी माह में उनका भी शुभारंभ हो सके।
मंत्री जी ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप :- संजीवनी क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने अंकित, मोनू व रिया को पोलियो की ड्राप पिलाई। उससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि संभाग के संजीवनी क्लीनिक में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। यहां 120 प्रकार की दवाइयाँ, 68 लैब जांच, एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा उपचार, टीकाकरण, प्रसव पूर्व सेवाएं, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, योग केन्द्र सहित ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शहर में तीन अन्य मोहल्ले में भी संजीवनी आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र शीघ्र ही प्रारंभ होंगे। कार्यक्रम का संचालन विजय तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कविता पाण्डेय, पार्षद सुधा सिंह, रमाशंकर सिंह, रमेश पटेल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एमसी हरगुनानी, उप संचालक संजीव शुक्ला अपर आयुक्त नगर निगम अरूण मिश्रा, कार्यक्रम प्रबंधक सचिव शर्मा, डॉ. बसंत अग्निहोत्री डॉ. एनएन मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, अर्पिता सिंह एवं चिकित्सक व मोहल्लावासी उपस्थित थे।